Table of Contents
Independence Day Wishes in Hindi 15 August
Happy Independence Day | 15 August Wishes in Hindi | Independence Day Wishes in Hindi 15 August : हर साल की तरह हम सभी भारतीय 15 अगस्त को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। आजकल देशवासी भले ही कोरोना के कारण परेशान हों, लेकिन स्वतंत्रता दिवस का नाम दिल दिमाग में आते ही हम सभी देशभक्ति के उस जोश से भर जाते हैं, जिसके सामने कोरोना का खौफ कहीं नहीं टिकता।
यही तो वो दिन है, जब हम सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना हिलोरें मारने लगती है और अपने भारत को सबसे महान बनाने को एकजुट दिखती है। भारत को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान गंवाने वाले वीर सपूतों की याद में 15 अगस्त के दिन हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखना चाहता है।
तभी तो लोग देशभक्ति से भरे कोट्स, मैसेज व शायरी के साथ सभी को शुभकामनाएं भेजते हैं और फेसबुक, व्हाट्सऐप पर सजाते हैं तिरंगे से सजे शानदार स्टेट्स।
Happy Independence Day Wishes Shayari
जिसका ताज हिमालय है जहाँ बहती गंगा है, जहाँ अनेकता में एकता है ‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है, जहाँ मजहब भाईचारा है वो भारत वतन हमारा है
Independence Day Shayari in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान है सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान है अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है
Independence Day Shayari Quotes in Hindi
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
Independence Day Shayari for Whatsapp
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन इमान रखता हूँ वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का मुसलमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ
Independence Day Hindi Shayari
ना हिन्दू बन कर देखो ना मुस्लिम बन कर देखो बेटों की इस लड़ाई में दुःख भरी भारत माँ को देखो
Independence Day Shayari in Hindi
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Independence Day Ki Shayari
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है
Independence Day Vatan Parasti Shayari
विकसित होता राष्ट्र हमारा रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते हम सारे हिंदुस्तानी हैं
Independence Day Ki Shayari
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है
Independence Day Patriotic Shayari
जश्न आजादी का मुबारक हो देशवालो को फन्दे से मोहब्बत थी हमवतन के मतवालो को
Independence Day Wishes for Status
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाडा.. चमक रहा है आसमान में देश का सितारा… आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…
Independence Day Wishes SMS
आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है लहू की एक बूँद भी रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
15 August Shayari in hindi
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाए, रिश्ता हमारा ऐसा कोई तोड़ ना पाए, दिल हमारा एक है एक हमारी जान है, हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं।
Independence Wishes Quotes in Hindi
दिल हमारे एक हैं एक हमारी जान है, हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं, जान लुटा देंगे वतन पर हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
15 August Wishes in Hindi
आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
Independence day shayari
देशभक्ति के तराने गाएं, आओ स्वतंत्रता दिवस मनाए, दुश्मनों की है हम पर कुटिल नजर, आतंकवाद के रूप में ढा रहे कहर।
15 August Independence Day Wishes for WhatsApp
वतन हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।
Swatantrata Diwas Shayari
खुशनसीब है वे जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों, तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।
independence day shayari in hindi
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को, जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा, हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की, इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा
15 august independence day shayari
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर
Shayari on 15 August in Hindi
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान, आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..
स्वतंत्रता दिवस शायरी इन हिंदी
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
15 august par shayari
तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी, न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी, सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना, यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।
Independence Day par Wishes
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा..!! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2021